कार हादसे में बाल-बाल बचे उसैन बोल्ट
Advertisement

कार हादसे में बाल-बाल बचे उसैन बोल्ट

विश्व और ओलम्पिक चैम्पियन फर्राटा धावक जमैका के उसैन बोल्ट रविवार को किंग्सटन में कार दुर्घटना का शिकार हुए। इस दुर्घटना में बोल्ट को हालांकि चोट नहीं आई।

किंग्सटन (जमैका) : विश्व और ओलम्पिक चैम्पियन फर्राटा धावक जमैका के उसैन बोल्ट रविवार को किंग्सटन में कार दुर्घटना का शिकार हुए। इस दुर्घटना में बोल्ट को हालांकि चोट नहीं आई। बोल्ट ओस्लो डायमंडल लीग में हिस्सा लेने के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे थे। वह रात की पार्टी के लिए कहीं जा रहे थे, तभी उनकी बीएमडब्ल्यू कुपे कार दुर्घटना का शिकार हो गई।
पुलिस ने बताया कि बोल्ट को कहीं चोट नहीं लगी और वह अपने घर पर आराम कर रहे हैं। पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
वर्ष 2009 में भी बोल्ट की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। उस समय बोल्ट के पैर में हल्की चोट आई थी। इस चोट से उबरकर वह एक सप्ताह के भीतर ही अभ्यास के लिए लौट आए थे। (एजेंसी)

Trending news