आर्थिक नरमी से घबराने की जरूरत नहीं: प्रणब
Advertisement

आर्थिक नरमी से घबराने की जरूरत नहीं: प्रणब

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि आर्थिक नरमी चिंता का विषय है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है और हम उच्च आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर लौट सकते है क्योंकि देश की बुनियाद काफी मजबूत है।

नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि आर्थिक नरमी चिंता का विषय है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है और हम उच्च आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर लौट सकते है क्योंकि देश की बुनियाद काफी मजबूत है।
यहां आज जारी सरकारी बयान में मुखर्जी के हवाले से कहा गया है, हालांकि जीडीपी वृद्धि दर में नरमी के अलावा बढ़ता चालू खाते का घाटा तथा राजकोषीय घाटा चिंता का विषय है लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियादी मजबूत है और उन्हें पूरा विश्वास है कि अर्थव्यवस्था को उच्च आर्थिक वृद्धि की पटरी पर लाने, मुद्रास्फीति को नरम रखने, चालू खाते के घाटे को कम करना तथा राजकोषीय घाटे को जीडीपी के दो प्रतिशत पर बनाये रखने के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर खासकर यूरो क्षेत्र में अनिश्चितता के कारण देश के समक्ष चुनौतियां है लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में इतनी क्षमता है कि वह इन चुनौतियों से पार पा सकती है। वित्त वर्ष 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत पर आ गयी जो नौ साल का निम्न स्तर है। (एजेंसी)

Trending news