चिट्ठी पर भड़की टीम अन्ना, पीएम को बनाया निशाना
Advertisement

चिट्ठी पर भड़की टीम अन्ना, पीएम को बनाया निशाना

टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने आज महाभारत का हवाला देते हुए कोल ब्लॉक आवंटन में कथित धांधली के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाया।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने आज महाभारत का हवाला देते हुए कोल ब्लॉक आवंटन में कथित धांधली के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाया। बेदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पीएमओ ने प्रधानमंत्री को दोष मुक्त कर दिया है। क्या महाभारत में धृतराष्ट्र ने कौरवों का समर्थन नहीं किया था जब द्रौपदी की चीरहरण का प्रयास किया गया। भारतीय जीन, संस्कृति? या?’ उन्होंने कहा कि टीम अन्ना का ध्यान केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी पर है क्योंकि वही प्रभावशाली कानून बना सकती है, विपक्ष नहीं।
किरण बेदी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब प्रधानमंत्री कार्यालय ने अन्ना हजारे को पत्र लिखकर उनकी (टीम अन्ना) उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें मनमोहन सिंह और 14 मंत्रिमंडल सहयोगियों के खिलाफ कथित अनियमितता की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किए जाने की मांग की गई थी।
इससे पहले शनिवार को टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य मनीष सिसोदिया ने तत्कालीन कोयला सचिव पीसी पारेख के बयान पर कहा कि कोल ब्लॉक कौड़ियों के भाव बांटे गए। अब पारेख के बयान के बाद प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि क्यों उन्होंने अपने मंत्रालय के सचिव की बात नहीं मानी।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार शब्दों से खेल रही है और उसने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर टीम अन्ना की ओर से उठाए गए सवालों को अनुत्तरित छोड़ दिया है। सरकार प्रगतिशील कानून बनाएगी जैसे खोखले शब्दों का इस्तेमाल करके लोगों को मूर्ख बना रही है। उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार, हमारा प्रदर्शन 25 जुलाई से शुरू होगा।

Trending news