अमेरिका जाने वाले दिग्गजों को देनी होगी तलाशी
Advertisement

अमेरिका जाने वाले दिग्गजों को देनी होगी तलाशी

अभिनेता शाहरुख खान को न्यूयार्क हवाईअड्डे पर रोकने के करीब दो महीने बाद अमेरिका ने कहा कि उसके यहां बाहर से आने वाले अतिविशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) को भी आव्रजन जांच से गुजरना पड़ेगा।

वाशिंगटन : अभिनेता शाहरुख खान को न्यूयार्क हवाईअड्डे पर रोकने के करीब दो महीने बाद अमेरिका ने कहा कि उसके यहां बाहर से आने वाले अतिविशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) को भी आव्रजन जांच से गुजरना पड़ेगा। ऐसे व्यक्त्यिों को जांच से तभी छूट मिलेगी जब कि उन्हें इससे राजनयिक छूट मिली हो।
अमेरिका के कस्टम्स एंड बार्डर प्रोटेक्शंस आफिस आफ फील्ड आपरेशंस के कार्यकारी निदेशक जॉन वैग्नर ने कहा, विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन से पहले यदि किसी को कूटनीतिक वीजा या छूट नहीं मिली हो तो हर किसी को उसी किस्म की प्रक्रिया से गुजरना होगा। हम नहीं चाहते कि इसे किसी मुश्किल के तौर पर देखा जाए।
उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि लोग इसका महत्व समझें कि हम लोगों को सुरक्षित रख रहे हैं और हम चाहते हैं कि लोगों को भरोसा हो कि यहां आना सुरक्षित है।
भारतीय फिल्मी सितारों या पूर्व राष्ट्रपतियों को अमेरिकी हवाईअड्डे पर होने वाली असुविधा के बारे में पूछने पर वैग्नर ने कहा, हम जनता से धर्य रखने की अपील करते हैं और हमें उनकी जरूरतों को पूरा करने में सहयोग करें। (एजेंसी)

Trending news