अतंरिक्ष में घूम रहे कृष्णविवर की खोज
Advertisement

अतंरिक्ष में घूम रहे कृष्णविवर की खोज

खगोलशास्त्रियों ने करीब चार अरब प्रकाश वर्ष दूर एक आकाशगंगा के पास घूम रहे कृष्णविवर को खोजा है । उनके अनुसार यह आकार में सूर्य से कई लाख गुना बड़ा है।

लंदन : खगोलशास्त्रियों ने करीब चार अरब प्रकाश वर्ष दूर एक आकाशगंगा के पास घूम रहे कृष्णविवर को खोजा है । उनके अनुसार यह आकार में सूर्य से कई लाख गुना बड़ा है। शोधकर्ताओं का कहना है, ऐसा माना जाता है कि सभी आकाशगंगाओं के केन्द्र में कृष्णविवर होता है। हमारी आकाशगंगा दुग्ध-मेखला के केन्द्र में भी है। लेकिन हमें जो नया कृष्णविवर मिला है उसे आकाशगंगा से बाहर निकाल दिया गया है।
उनका अनुमान है कि ऐसे कई कृष्णविवर अंतरिक्ष में घूम रहे होंगे जिनकी गति लाखों मील प्रति घंटा होगी जो हमारे दूरबीनों के लिए पूरी तरह अदृश्य हैं। एक खबर के मुताबिक ‘हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स’ की फ्रांसेस्का सिवानो का कहना है कि तारों को भी तोड़ने की आकर्षण शक्ति रखने वाले इन कृष्णविवरों को चलाने के लिए कल्पना से परे शक्ति की जरूरत होगी, लेकिन आइंस्टीन द्वारा अनुमानित ‘गुरूत्व तरंगें’ कृष्णविवर को उसकी आकाशगंगा से बाहर फेंक सकती हैं।
सिवानो का दल एक आकाशगंगा के बीच में, करीब चार अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक प्रणाली ‘सीआईडी-42’ का अध्ययन कर रहा है। (एजेंसी)

Trending news