2014 के बाद तालिबान को रोकना सुनिश्चित हो: भारत
Advertisement

2014 के बाद तालिबान को रोकना सुनिश्चित हो: भारत

अमेरिका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव ने कहा है कि कि 2014 तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी एक हकीकत है और वहां यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इसके बाद तालिबान की फिर से वापसी नहीं हो पाए।

वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव ने कहा है कि कि 2014 तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी एक हकीकत है और वहां यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इसके बाद तालिबान की फिर से वापसी नहीं हो पाए।
निरूपमा ने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ में कहा, ‘अफगानिस्तान से अमेरिका के हटने के निश्चित संकेत हैं। यह हकीकत है कि अफगानिस्तान और क्षेत्र को स्थिति से निपटना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘और यह देखना होगा कि अफगानिस्तान में सही स्थिति बनाए रखने तथा हिंसा और आतंकवाद में उभार और तालिबान जैसे तत्वों की वापसी को रोकने के लिए क्या किए जाने की जरूरत है जिन्होंने देश को काफी दुख और क्षति पहुंचाई है।’ इस कार्यक्रम में निरूपमा भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल के साथ थीं। भारतीय राजदूत ने कहा कि अमेरिका भारत सरकार के लगातार संपर्क में है।
निरूपमा ने कहा, ‘हम अफगानिस्तान की स्थिति और इस बारे में नियमित तौर पर चर्चा करते हैं कि हम प्रत्येक क्षेत्र में, अफगानिस्तान की क्षमता को मजबूत करने के लिए किस तरह काम कर सकते हैं जिससे कि वह प्रगति विरोधी तथा स्थिरता एवं शांति विरोधी ताकतों से निपट सके।’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में भारत की नीति सतत निवेश करने की रही है। अफगानिस्तान का विकास भारत का प्रमुख उद्देश्य और प्रमुख चिंता रही है। कार्यक्रम में पॉवेल ने अफगानिस्तान में भारत के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘प्रशिक्षण के मुद्दे की बात करें तो मेरा मानना है कि भारत में प्रशिक्षण लेकर अफगान बलों को मदद मिल सकती है।’ (एजेंसी)

Trending news