कैबिनेट में पेंशन बिल पर फैसला टला
Advertisement

कैबिनेट में पेंशन बिल पर फैसला टला

दिल्ली में कैबिनेट की आज की बैठक में पेंशन बिल पर मंजूरी दी जानी थी जो टल गई है।

नई दिल्ली: आर्थिक सुधारों के लिए काफी अहम माने जाने वाले पेंशन बिल की मंजूरी एक बार फिर टल गई है। आज कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दिए जाने की संभावना नजर आ रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सरकार ने इस बिल पर विरोध खत्म करने के लिए काफी बदलाव भी किए थे। मतभेद की वजह से सरकार ने इस बिल को फिलहाल टालने का फैसला किया।
गुरुवार को हुई कैबिनेट की अहम बैठक में सरकार को तृणमूल कांग्रेस का विरोध झेलना पड़ा। तृणमूल कांग्रेस के विरोधी तेवरों के चलते कैबिनेट की बैठक में पेंशन बिल पर कोई चर्चा नहीं हो सकी और यह बिल लटक गया।
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस इस बिल को लेकर पहले से ही अपना विरोध दर्ज कराती रही है। तृणमूल का कहना है कि जबकि राष्ट्रपति चुनाव सिर पर हैं ऐसे में भी सरकार उनकी बातों को नजरअंदाज कर रही है।

Trending news