`जेल में हुस्नी मुबारक की हालत नाजुक`
Advertisement

`जेल में हुस्नी मुबारक की हालत नाजुक`

जेल में बंद मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की तबीयत बिगड़ गयी है। तोरा जेल के अधिकारियों ने कहा कि मुबारक की हालत नाजुक है।

काहिरा : जेल में बंद मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की तबीयत बिगड़ गयी है। तोरा जेल के अधिकारियों ने कहा कि मुबारक की हालत नाजुक है। उन्हें जेल में सांस की तकलीफें हैं और वह नर्वस ब्रेकडाउन और अवसाद से ग्रस्त हो गए हैं।
मुबारक को देश में 2011 के विद्रोहों के दौरान हत्याएं करवाने के के लिए उम्रकैद की सजा मिली है। तोरा जेल के अधिकारियों का कहना है कि 84 साल के मुबारक कई बार जेल में बेहोश हो गए और सांस में तकलीफ होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
पिछले कुछ घंटों में मुबारक का पांच बार कृत्रिम रूप से श्वसन कराया गया। दो जून को मिली सजा के बाद से मुबारक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। उनकी हालत खराब होते देखकर उन्हें किसी सैन्य या निजी अस्पताल में आगे के इलाज के लिए भर्ती कराया जा सकता है। उनकी पत्नी सुजाना ने भी उन्हें तोरा जेल से स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। खबरों के अनुसार जेल प्रशासन ने मुबारक के इलाज के लिए हृदय चिकित्स्कों का एक दल बुलाया है। (एजेंसी)

Trending news