गूगल ने पेश किया नेक्सस-7 टेबलेट कंप्यूटर
Advertisement

गूगल ने पेश किया नेक्सस-7 टेबलेट कंप्यूटर

एप्पल के आई पैड को चुनौती देने के लिए गूगल ने आज अपने ब्रांड नाम से नेक्सस-7 टेबलेट कंप्यूटर बाजार में पेश किया। कंपनी ने इसे तस्वीरें, किताब और फिल्मों की आनलाइन खरीदारी के लिहाज से बनाया है।

सैनफ्रांसिस्को : एप्पल के आई पैड को चुनौती देने के लिए गूगल ने अपने ब्रांड नाम से नेक्सस-7 टेबलेट कंप्यूटर बाजार में पेश किया। कंपनी ने इसे तस्वीरें, किताब और फिल्मों की आनलाइन खरीदारी के लिहाज से बनाया है।
कंपनी के एंड्रायड दल के प्रमुख हुगो बर्रा ने बताया कि सात इंच के टेबलेट को नयी पीढ़ी के एंड्राएड साफ्टवेयर पर तैयार किया गया है। गूगल के लिए इस साफ्टवेयर को ताइवान की कंपनी एसुस ने तैयार किया है। इस टेबलेट का वजन भी किसी किताब के ही बराबर है।
बर्रा ने सॉन फ्रांसिस्को में एक सालाना सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया, ‘हम गूगल के बेहतरीन अनुभव के लिए कुछ नया बनाना चाहते थे।’ उन्होंने बताया कि नेक्सस टेबलेट के लिए हमें आस्ट्रेलिया, कनाड़ा, ब्रिटेन और अमेरिका से आर्डर मिले हैं। इसकी कीमत 199 अमेरिकी डालर रखी गयी है और हम जुलाई के मध्य तक इनका निर्यात कर देंगे। (एजेंसी)

Trending news