कोयला ब्लॉक आवंटन: चार राज्यों की भूमिका की CBI जांच
Advertisement

कोयला ब्लॉक आवंटन: चार राज्यों की भूमिका की CBI जांच

कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई चार राज्यों की भूमिका की जांच करेगी।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई ने अपनी जांच को विस्तार करने का फैसला किया है। इस मामले में सीबीआई चार राज्यों की भूमिका की जांच करेगी। चार राज्यों पर वर्ष 2006 से 2009 के दौरान सारे नियमों को ताक पर रखते हुए निजी कंपनियों को कोल ब्लॉक का आवंटन करने का आरोप है।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकरों की भूमिका जांच के घेरे में है। चारों राज्य सरकार निजी पार्टनर्स के साथ एमओयू साइन होने के मामले में जांच के घेरे में हैं। सीबीआई ने इसपर कोयला और ऊर्जा मंत्रालय से उन 220 कंपनियों के दस्तावेज मांगे हैं जिन्हें साल 2005 से 2008 के बीच कोल ब्लॉक आवंटित किया गया।
सीबीआई ये भी जांच कर रही है कि क्या कोल ब्लॉक का आवंटन निष्पक्ष तरीके से किया गया और क्या स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशें सही थी ? आवंटित किए गए कोल ब्लॉक को 220 कंपनियों द्वारा बेचे जाने की भी सीबीई जांच करेगी।

Trending news