ज़ी न्यूज़ की मुहिम 'आपका वोट आपकी ताकत' को उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी के हाथों सम्मान मिला, ज़ी न्यूज़ के मार्केटिंग हेड रोहित कुमार सम्मान ग्रहण करते हुए।
2/3
`आपका वोट आपकी ताकत` कैंपेन (एवीएटी) के लिए ज़ी न्यूज ने नेशनल मीडिया अवार्ड जीता है।
3/3
वोटरों को जागरूक करने के लिए उद्देश्य शुरू किए गए इस कैंपेन के जरिये खासी सफलता मिली और मीडिया के क्षेत्र से पहली बार ज़ी न्यूज को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार ग्रहण किया ज़ी न्यूज़ के मार्केटिंग हेड रोहित कुमार ने।