अगले हफ्ते पश्चिमी क्षेत्रों में पहुंचेगा मॉनसून
Advertisement

अगले हफ्ते पश्चिमी क्षेत्रों में पहुंचेगा मॉनसून

आने वाले हफ्ते में मॉनसूनी बारिश के पश्चिमी क्षेत्रों और पेनिनसुला तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार से 20 जून तक इन क्षेत्रों में लगातार वर्षा होने की उम्मीद जताई है।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : आने वाले हफ्ते में मॉनसूनी बारिश के पश्चिमी क्षेत्रों और पेनिनसुला तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार से 20 जून तक इन क्षेत्रों में लगातार वर्षा होने की उम्मीद जताई है। इसका मतलब यह है कि गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में अच्छी वर्षा होगी।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि मॉनसून में विलंब होने के लिए सेंट्रल पेसिफिक रीजन में टायफून और साउथ इंडियन समुद्र में साइक्लोन जिम्मेदार हैं। साउथ इंडियन समुद्र में मेडागास्किर के निकट साइक्लोन के गायब होने के बाद मॉनसून की राह में बड़ी बाधा खत्म हो गई है।

Trending news