सीरिया में सैनिकों ने की 17 नागरिकों की हत्या
Advertisement

सीरिया में सैनिकों ने की 17 नागरिकों की हत्या

सीरिया के दक्षिणी शहर दारा में सेना ने नौ महिलाओं और तीन बच्चों सहित कम से कम 17 नागरिकों की हत्या कर दी है।

बेरुत : सीरिया के दक्षिणी शहर दारा में सेना ने नौ महिलाओं और तीन बच्चों सहित कम से कम 17 नागरिकों की हत्या कर दी है।
ब्रिटेन स्थित सीरियाई आब्ज्रवेट्ररी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि कत्लेआम की यह घटना एक रिहाइशी इलाके में हुई जहां पर पिछले साल मार्च से राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।
बताया गया है कि गोलीबारी की घटना में दस से ज्यादा लोग जख्मी हो गए जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुयी है। शनिवार सुबह से ही शहर में मोबाइल संपर्क टूटा हुआ है।
आब्ज्रवेट्ररी के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कुल 68 लोग मारे गए, जिनमें 36 नागरिक, 25 सैनिक और सात विद्रोही लड़ाके शामिल हैं। हाल के दिनों में सरकारी सैनिकों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष की घटनाओं में इजाफा हुआ है, खासकर राजधानी दमिश्क में जहां कल सेना के दो भगोड़े समेत सात विद्रोही मारे गए। अल कुबैर में बुधवार को नागरिकों की हत्या के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा के बीच यह घटना हुई है। (एजेंसी)

Trending news