संघर्ष के बाद फिर से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा
Advertisement

संघर्ष के बाद फिर से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

खच्चर वालों और सामुदायिक रसोईघर चलाने वालों के बीच हुये संघर्ष के बाद बालटाल शिविर में शनिवार को हालात सामान्य होने के बाद अमरनाथ यात्रा बहाल हो गयी।

संघर्ष के बाद फिर से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

श्रीनगर : खच्चर वालों और सामुदायिक रसोईघर चलाने वालों के बीच हुये संघर्ष के बाद बालटाल शिविर में शनिवार को हालात सामान्य होने के बाद अमरनाथ यात्रा बहाल हो गयी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया ‘बालटाल आधार शिविर में रूके हुये तीर्थयात्रियों को आज सुबह पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर रवाना होने की अनुमति प्रदान की गयी।’ उन्होंने बताया कि कल सुबह खच्चर वालों और सामुदायिक रसोई घर चलाने वाले के बीच संघर्ष हुआ था जिसके बाद बालटाल के आसपास की स्थिति सामान्य हो गयी है।

इस संघर्ष में कुछ सुरक्षाकर्मी सहित कम से कम 37 लोग घायल हो गये थे जिसके बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया।

खूबसूरत पर्यटन स्थल सोनमर्ग के तहत आने बालटाल इलाके के निकट दुमैल में कल सामुदायिक रसोईघर चलाने वाले और खच्चर वालों के बीच संघर्ष हुआ था। हालांकि, सीआरपीएफ कर्मियों के कथित ज्यादती के बाद यह झगड़ा जल्दी ही हिंसक हो उठी।

Trending news