कांग्रेस के नेता ऐसे बोलते हैं जैसे मंगल से आए हों: मोदी

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके नेताओं को देश की विभिन्न समस्याओं विशेष रूप से महिलाओं से जुड़े मुद्दों के प्रति उनके रवैया के लिए आड़े हाथ लिया और कहा कि ‘वे ऐसे बोलते हैं जैसे कि मंगल ग्रह से आए हों।’

हुबली : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके नेताओं को देश की विभिन्न समस्याओं विशेष रूप से महिलाओं से जुड़े मुद्दों के प्रति उनके रवैया के लिए आड़े हाथ लिया और कहा कि ‘वे ऐसे बोलते हैं जैसे कि मंगल ग्रह से आए हों।’
मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज कल यदि आप कांग्रेस नेताओं को सुनेंगे, वे ऐसे बोलते हैं जैसे कि मंगल ग्रह से आए हों..जैसे वे देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार नहीं हों..जैसे कि वे पहली बार आए हों और देश में जो कुछ भी गलत हुआ है वह किसी और ने किया हो।’ उन्होंने कहा कि भगवान करे कि किसी भी देश को ऐसे गैरजिम्मेदार लोग ना मिलें।
उन्होंने राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में एक महिला रैली को संबोधन की ओर इशारा करते लेकिन उनका नाम लिये बगैर कहा, ‘एक नेता यहां आए थे और महिलाओं और उनके सशक्तिकरण के बारे में बात की, वह ऐसे बोले जैसे यह उनकी सरकार ना हो जो कि सत्ता में है और जैसे कि वह कहीं दूसरी जगह से आए हों।’ उन्होंने कहा कि इससे गैरजिम्मेदार कुछ और नहीं हो सकता।
उन्होंने कह, ‘मैं इस धरती से ललकारना चाहता हूं।’ मोदी ने उल्लेख किया कि भारत में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध दिल्ली में होते हैं जबकि गुजरात में यह कम है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.