वीजा से इंकार करना धौंस जमाने जैसा है : दलाई लामा
Advertisement

वीजा से इंकार करना धौंस जमाने जैसा है : दलाई लामा

चीन के दबाव के कारण दक्षिण अफ्रीकी सरकार द्वारा वीजा देने से इंकार किए जाने को तिब्बत के आध्यात्मिक नेता तथा नोबेल पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा ने गुरुवार को कहा कि यह ‘अनुचित व्यवहार’ और ‘धौंस जमाने जैसा’ है।

धर्मशाला/शिमला : चीन के दबाव के कारण दक्षिण अफ्रीकी सरकार द्वारा वीजा देने से इंकार किए जाने को तिब्बत के आध्यात्मिक नेता तथा नोबेल पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा ने गुरुवार को कहा कि यह ‘अनुचित व्यवहार’ और ‘धौंस जमाने जैसा’ है।

नोबेल पुरस्कार विजेता हस्तियों जोडी विलियम्स, शीरीन इबादी तथा अन्य की ओर से इस मसले पर जतायी गयी एकजुटता की सराहना करते हुए दलाई लामा ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी सरकार की कार्रवाई एक निसहाय विन्रम व्यक्ति पर धौंस जमाने जैसी है।’ दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किए जाने की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मौजूद अमेरिका के जोडी विलियम्स और ईरान की शीरीन इबादी को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा, ‘आप मेरी सुरक्षा हैं।’

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रह रहे तिब्बती नेता ने केपटाउन में 13 से 15 अक्तूबर के बीच प्रस्तावित नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के 14वें विश्व शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के वीजा के लिए आवेदन दाखिल किया था लेकिन उन्हें वीजा प्रदान नहीं किया गया। पांच साल में यह तीसरा मौका है जब दलाई लामा को अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा रद्द करनी पड़ी है।

Trending news