वित्त मंत्री अरुण जेटली की हुई सर्जरी

मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अस्पताल में अपनी लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया करवाई। भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रक्रिया एक निजी अस्पताल में की गई और सफल रही।

नई दिल्ली : मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अस्पताल में अपनी लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया करवाई। भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रक्रिया एक निजी अस्पताल में की गई और सफल रही।

भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली (61) को सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और सर्जरी से पहले उनके कुछ परीक्षण किए गए थे। उनकी हालत ठीक बताई जाती है। जेटली पिछले कुछ सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.