लोकपाल विधेयक पर सरकार गंभीर : नारायणसामी

प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री वी.नारायणसामी ने बुधवार को कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए गंभीर कदम उठा रही है लेकिन विपक्ष संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री वी.नारायणसामी ने बुधवार को कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए गंभीर कदम उठा रही है लेकिन विपक्ष संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है। नारायणसामी ने कहा कि सरकार जनलोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए सभी गंभीर कदम उठा रही है। मैंने राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा के लिए सभापति को नोटिस भेजा है। सरकार इस पर बहस और विचार-विमर्श के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि लेकिन विधेयक के लिए सदन की कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि दुर्भाग्यवश विपक्षी पार्टियां कार्यवाही को बाधित कर रही हैं। नारायणसामी ने कहा कि सरकार विधेयक को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है।
उल्लेखनीय है कि गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी इस विधेयक को पारित करने की मांग को लेकर अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.