यूपी : सीतापुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत
Advertisement

यूपी : सीतापुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में शुक्रवार को एक एएलएच ध्रुव हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो अधिकारियों समेत वायुसेना के सात कर्मियों मौत हो गयी। हेलीकॉप्टर बरेली से इलाहाबाद जा रहा था।

यूपी : सीतापुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

सीतापुर/नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में शुक्रवार को एक एएलएच ध्रुव हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो अधिकारियों समेत वायुसेना के सात कर्मियों मौत हो गयी। हेलीकॉप्टर बरेली से इलाहाबाद जा रहा था।

 

वायुसेना के प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट ने हादसे से पहले आपात फोन किया था और उसके बाद रेडियो एवं रडार संपर्क टूट गया। उन्होंने बताया कि इस हेलीकॉप्टर पर वायुसेना के दो पायलट और पांच वायुसैनिक सवार थे। कोई भी नहीं बच पाया। हेलीकॉप्टर ने तीन बजकर 53 मिनट पर बरेली से उड़ान भरी थी और करीब 16 बजकर 57 मिनट पर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है और सीतापुर में दुर्घटनास्थल पर टीमें भेजी हैं।

इस हादसे में एक विंग कमांडर, स्क्वाड्रन लीडर, जूनियर वारंट ऑफिसर, सर्जेंट और एक एलएसी तथा दो कोरपोरल की मौत हो गयी। सिधौली तहसील के उपजिलाधिकारी ए. के. श्रीवास्तव ने बताया कि हेलीकाप्टर मणिपुरवा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा और उसमें आग लग गयी।

सीतापुर के जिलाधिकारी जे पी सिंह ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तब हेलीकॉप्टर इलाहाबाद जा रहा था। सीतापुर बरेली से 160 किलोमीटर दूर तथा लखनऊ से 90 किलोमीटर दूर है।

Trending news