मीडिया पर नियंत्रण की योजना नहीं: जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद मंगलवार को कहा कि मीडिया पर नियंत्रण लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

नई दिल्ली : प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद मंगलवार को कहा कि मीडिया पर नियंत्रण लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। जावड़ेकर ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि मीडिया ने पिछले दिनों स्व-नियंत्रण के जरिए प्रयोग करने की कोशिश की है और वह अपनी जिम्मेदारी से अवगत है। सरकार इस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं लगाना चाहती।
जावड़ेकर ने कहा कि सरकार देश को चलाने में मीडिया सहित सभी से सहयोग की उम्मीद करती है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश को चलाने के लिए मीडिया सहित सभी के सहयोग की जरूरत है। देश का बेहतर संचालन सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है।
राज्यसभा सदस्य जावड़ेकर वर्ष 2005 से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.