घुसपैठ से डटकर मुकाबला करने को तैयार: सेना
Advertisement

घुसपैठ से डटकर मुकाबला करने को तैयार: सेना

सेना ने शुक्रवार को कहा कि नियंत्रण रेखा के पार प्रशिक्षण शिविरों में आतंकवादी गतिविधियां खत्म नहीं हुई है लेकिन सैनिक भी इस चुनौती का सामना करने के लिए कमर कस चुके हैं।

fallback

श्रीनगर : सेना ने शुक्रवार को कहा कि नियंत्रण रेखा के पार प्रशिक्षण शिविरों में आतंकवादी गतिविधियां खत्म नहीं हुई है लेकिन सैनिक भी इस चुनौती का सामना करने के लिए कमर कस चुके हैं।
घाटी की 15 वीं कोर के जनरल अफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि हमारी खुफिया सूचनाओं के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में आतंकवादी गतिविधियां चल रही है। हमें एक वरिष्ठ आतंकवादी नेता की खबर मिली है जो वहां आ-जा रहा है। हमें घुसपैठ की आशंका है लेकिन साथ ही हम इस तरह की किसी भी चुनौती से निबटने के लिए तैयार हैं।
सिंह ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि आगामी महीने सुरक्षा के ख्याल से बड़े ही कठिन होंगे। नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ढांचे बने हुए हैं। लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि घुसपैठ विरोधी तंत्र प्रभावी है और आप खुद देख लेंगे क्योंकि जिस तरह हम घुसपैठ के प्रयासों से निबटे हैं और अंदरुनी क्षेत्रों में भी कई अभियान चलाए हैं जिनमें हम आतंकवादी नेतृत्व के बड़े हिस्से का सफाया करने में समर्थ रहे, उससे हमारा हौसला बुलंद है। (एजेंसी)

Trending news