ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी बोले-आज के फैसले विश्व का भविष्य तय करेंगे

ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी बोले-आज के फैसले विश्व का भविष्य तय करेंगे

ज़ी मीडिया ब्यूरो

फोर्तालेजा (ब्राजील) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को मंगलवार को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिक्स में आज होने वाले फैसले विश्व का भविष्य तय करेंगे। मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों के समक्ष विकास और सहयोग की असीम संभावनाएं मौजूद हैं जिसका उपयोग सदस्य देशों को करना चाहिए।

मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिनसे लड़ना है।

आतंकवाद को एक बड़ी समस्या बताते हुए मोदी ने कहा कि इससे निपटना ब्रिक्स देशों के लिए चुनौती है।

मोदी ने कहा, 'ब्रिक्स देशों को तकनीक के क्षेत्र में एक-दूसरे का अनुभव बांटना चाहिए। युवाओं की हिस्सेदारी बढ़ानी होगी और ब्रिक्स विश्वविद्यालय की स्थापना की जानी चाहिए।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.