स्थानांतरण से नाराज वक्कोम ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा
Advertisement

स्थानांतरण से नाराज वक्कोम ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा

 मिजोरम से अपना स्थानांतरण किये जाने से नाराज नगालैंड के राज्यपाल वक्कोम बी पुरूषोत्तमन ने आज पद से इस्तीफा दे दिया।

तिरूवनंतपुरम: मिजोरम से अपना स्थानांतरण किये जाने से नाराज नगालैंड के राज्यपाल वक्कोम बी पुरूषोत्तमन ने आज पद से इस्तीफा दे दिया। 86 वर्षीय पुरूषोत्तमन उन्होंने आज सुबह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया।

हालांकि, अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने कोई राजनीतिक या प्रक्रियागत मुद्दा नहीं उठाया है। पुरूषोत्तमन ने संवाददाताओं से कहा कि राजग के सत्ता में आने के बाद से राज्यपालों से जिस तरह का सलूक हो रहा है वह ‘ठीक नहीं’ है। उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल संवैधानिक प्राधिकार है। अन्य किसी सरकारी अधिकारी की तरह उनका स्थानांतरण निहायत ही अनुचित है। यह ठीक नहीं है।’ केरल में यूडीएफ सरकार में अहम विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके और दो बार कांग्रेस सांसद रहे पुरूषोत्तमन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि राज्यपाल की मर्यादा का अपमान हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘स्थानांतरण मुझसे मशविरा किये बिना किया गया।’

Trending news