गांव के हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुंचाना हमारा मकसद: पीएम नरेंद्र मोदी
Advertisement

गांव के हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुंचाना हमारा मकसद: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर के समीप मौदा में एनटीपीसी का सुपर थर्मल पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। उसके बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, गांव के हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुंचाना हमारा मकसद है। उनके भाषण के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। पीएम के खिलाफ नारेबाजी करने वाले 20 कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।

गांव के हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुंचाना हमारा मकसद: पीएम नरेंद्र मोदी

ज़ी मीडिया ब्यूरो/रामानुज सिंह
नागपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर के समीप मौदा में एनटीपीसी का सुपर थर्मल पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। उसके बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, गांव के हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुंचाना हमारा मकसद है। उनके भाषण के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। पीएम के खिलाफ नारेबाजी करने वाले 20 कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा:-

* मेरी सरकार अब तक सबसे ज्यादा काम बिजली के लिए किया
* भूटान से लेकर कश्मीर तक हमने बिजली समस्या पर बात की
* गांव में बिजली की कमी से समस्या बनी हुई
* बिजली के बिना तरक्की के बारे में सोचना बेहद मुश्किल है
* बिजली से किसानों की समस्या सुलझेगी
* आने वाले दिनों बिजली हर गांव में पहुंचाना हमारा मकसद
* बिजली आने का मतलब सिर्फ सीरियल देखना नहीं
* देश के विकास के लिए बिजली जरूरी
* शहरों में कूड़े कचरे से भी बिजली पैदा हो तो करना है
* सौर ऊर्जा का जाल बिछाना हमारा मकसद है
* उर्जा के 7 स्रोतों का उपयोग करेंगे
* प्रधानमंत्री जनधन योजना किसानों के लिए बनाई गई है
* महाराष्ट्र के किसानों के आत्महत्या को मैं नहीं भूल सकता
* गांव के जीवन में बदलाव लाना है
* हमारे देश का किसान मिट्टी से सोना पैदा करता है
* जनता विकास के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करेगी
* तकनीक के माध्यम से शासन में सुधार लाएंगे
* डिजिटल इंडिया से देश को जोड़ना हमारा मकसद
* बिजली बचाना हमारा मिशन होना चाहिए
* बिजली बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी
* बिजली बचाने में भी देश भक्ति का काम है
* पूरा परिवार मिलकर बिजली बचाने का उपाय सोचें
* देश भर में बिजली बचाने का माहौल होना चाहिए
* भविष्य के लिए आज से ही विकास की राह पर चलें
* गांव में कृषि आधारित उध्योग शुरू किये जा सकते हैं
* भ्रष्टाचार ने देश को तबाह करके रखा है
* हम सबको मिलकर भ्रष्टाचार से मुक्ति पानी होगी
* कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है

बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना, पारदी ग्रेड सेपरेटर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर फ्लाईओवर की आधारशिला रखी।

 

 

ये भी देखे

Trending news