कांग्रेस संपर्क करे तो नेता प्रतिपक्ष मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार: स्पीकर सुमित्रा महाजन
Advertisement

कांग्रेस संपर्क करे तो नेता प्रतिपक्ष मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार: स्पीकर सुमित्रा महाजन

लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) का मुद्दा कांग्रेस की ओर से उठाए जाने के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर पार्टी संपर्क करती है तो वह इस मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं।

कांग्रेस संपर्क करे तो नेता प्रतिपक्ष मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार: स्पीकर सुमित्रा महाजन

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) का मुद्दा कांग्रेस की ओर से उठाए जाने के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर पार्टी संपर्क करती है तो वह इस मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं।

महाजन ने संवाददाताओं से कहा कि अगर कोई मेरे पास आता है और मुझसे चर्चा करता है तो चाहे कांग्रेस हो या कोई अन्य पार्टी मैं निश्चित तौर पर उनसे चर्चा करूंगी। महाजन का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस बात पर जोर देने के बाद आया है कि उनकी पार्टी इस पद की हकदार है।

उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता के मुद्दे पर कांग्रेस ने सोमवार को अपना दावा किया और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी इसकी ‘हकदार’ है तथा यूपीए सांसद इस मुद्दे पर तुरंत फैसले की मांग करते हुए अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखने पर विचार कर रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद के मुद्दे पर सोनिया ने अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि हम अकेली सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारा चुनाव पूर्व गठबंधन था। इसलिए, हम विपक्ष के नेता पद के हकदार हैं।

सोनिया गांधी की टिप्पणी के तुरंत बाद पार्टी प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि मामले का ‘लोकतांत्रिक रूप से सही और तर्कपूर्ण निष्कर्ष’ सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस सभी विकल्प खंगालेगी। उन्होंने अदालत जाने की बात से भी इनकार नहीं किया। शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष के नाम पत्र तैयार है और संप्रग के सभी सांसदों की ओर से हस्ताक्षर के बाद उसे भेजा जाएगा।

Trending news