16वीं लोकसभा: हर तीसरे सांसद के खिलाफ आपराधिक आरोप
Advertisement

16वीं लोकसभा: हर तीसरे सांसद के खिलाफ आपराधिक आरोप

सोलहवीं लोकसभा में हर तीसरे सांसद के खिलाफ आपराधिक आरोप हैं तथा 82 प्रतिशत सदस्यों के पास एक करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति है। एसोसिएशन फार डेमोकेट्रिक रिफाम्र्स के विश्लेषण में यह बात सामने आयी है।

नई दिल्ली : सोलहवीं लोकसभा में हर तीसरे सांसद के खिलाफ आपराधिक आरोप हैं तथा 82 प्रतिशत सदस्यों के पास एक करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति है। एसोसिएशन फार डेमोकेट्रिक रिफाम्र्स के विश्लेषण में यह बात सामने आयी है।
नागरिक संगठन एडीआर ने चुनाव आयोग के समक्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए 543 उम्मीदवारों द्वारा दिये गये शपथपत्रों में 541 का विश्लेषण किया है। उन्होंने कहा कि 34 प्रतिशत विजयी उम्मीदवारों पर आपराधिक आरोप हैं। 2009 में ऐसे सदस्यों का प्रतिशत 30 और 2004 में 24 था।
एडीआर ने एक विस्तृत विश्लेषण में कहा कि 541 विजयी सदस्यों के विश्लेषण में पाया गया कि 186 ने उनके खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है। (एजेंसी)

Trending news