मेरे खिलाफ रोज नई गाली खोजता है कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट : मोदी
Advertisement

मेरे खिलाफ रोज नई गाली खोजता है कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट : मोदी

भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मदीवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह पर जमकर निशाना साधा।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
देवरिया/सोनभद्र/कुशीनगर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा और बाकी किसी भी सूबे में वह नौ सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू सकेगी।
मोदी ने कुशीनगर, देवरिया और सोनभद्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में इंसेफेलाइटिस का मामला उठाते हुए कहा कि पूर्वाचल में हर साल फैलने वाली इस बीमारी से कुशीनगर और देवरिया में अब तक एक लाख से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकारें और मीडिया इस त्रासदी पर मौन हैं।
उन्होंने कुशीनगर में कहा, ‘कांग्रेस ने देश को तबाह किया है। इस चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। देश में कोई भी राज्य ऐसा नहीं होगा जहां कांग्रेस नौ का आंकड़ा भी पा सके। सपा और बसपा भी नौ के आंकड़े को नहीं पाएंगी। न मां, बेटे को बचा पायेगी और न ही बेटा, मां को बचा पायेगा। रायबरेली और अमेठी में भी इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।’
मोदी ने कहा, ‘दिल्ली में 10 साल से मां-बेटे की सरकार है। इस दौरान कोई दिन ऐसा नहीं गया होगा जब आपने मोदी को जेल में डालने का षड्यंत्र न किया हो। इसके बावजूद मोदी आपकी आंख में चुभता है, क्योंकि आप उसका बाल भी बांका नहीं कर सके। मोदी सचाई के धरातल पर काम कर रहा है, आप (सोनिया) कुशीनगर की धरती पर आकर कह रही हैं कि मोदी की सोच नीची है।’
मोदी ने कहा कि कुशीनगर और देवरिया में इंसेफेलाइटिस से एक लाख से अधिक बच्चों की मौत हो गयी लेकिन इसे रोकने के लिये न तो ‘मां-बेटे’ की सरकार ने प्रयास किया और न ही ‘बाप-बेटे’ की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया बोरवेल में बच्चे के गिरने का तो सजीव प्रसारण करता है लेकिन इंसेफेलाइटिस पर सभी मौन रहते हैं।
उन्होंने सिंह पर हमले जारी रखते हुए कहा, ‘कुशीनगर में चीनी मिलें बंद हैं। नेताजी (सिंह) क्या कर रहे हैं। आप मैडम सोनिया जी के परिवार के बड़े लाड़ले हो, उनके बेटे के साथ आपकी हर शाम गुजरती है। आपको हसीन शाम तो याद आती है लेकिन गन्ना किसानों की याद नहीं आती। जो इंसान केन्द्र में मंत्री हो, वह चीनी मिल न चलवा पाये, क्या ऐसे इंसान को माफ किया जा सकता है।’
मोदी ने कहा कि बाढ़ के कारण कुशीनगर का किसान हर साल परेशान होता है और उसकी फसल का नुकसान होता है। अटल बिहारी वाजपेयी को अगर पांच साल और मिल जाते तो नदियों को जोड़ने का उनका सपना पूरा हो जाता। नदियों को जोड़ने से बाढ़ और सूखे से मरने वाला किसान बच जाता।
उन्होंने कहा, ‘दस साल हो गये, उन्होंने (संप्रग ने) अटल जी की योजना को ठंडे बस्ते में बंद कर दी। अभी उच्चतम न्यायालय ने डंडा मारा तो उसकी फाइल फिर निकाली गयी। मैं अटल जी का सपना पूरा करना चाहता हूं। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिये।’ मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देश के 500 की आबादी वाले गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा था। जैसे वाजपेयी ने गांव को रास्ते से जोड़ा था ठीक उसी तरह वह हर खेत को पानी से जोड़ना चाहते हैं।
भाजपा नेता ने कहा, ‘अगर गृह मंत्री यहां के हैं और अगर उत्तर प्रदेश में सरकार चल रही है तो यहां के लोगों को बंदूक और पिस्तौल का लाइसेंस क्यों लेना पड़ता है। अगर पुलिस आपको सुरक्षा देती तो क्या लाइसेंस लेना पड़ता। यहां के नेताजी (सिंह) जरा जवाब दें, पांच साल दिल्ली में बैठकर आपने अपना वजन तो बढ़ा लिया लेकिन यहां के लोगों को बरबाद कर दिया।’
मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, ‘मैडम सोनिया जी ने यहां आकर मोदी को गालियां दीं। कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट हर शाम को यह तय करने के लिये बैठ जाता है कि आज मोदी को कौन सी नयी गाली परोसी जाए। कांग्रेस के अंदर मोदी को नयी गालियां देने, झूठे आरोप लगाने और मनगढ़ंत बातें बताने के लिये मैन्यूफैक्चरिंग फैक्ट्री लगा रखी है।’
उन्होंने कहा, ‘मैडम सोनिया....कान खोलकर सुन लें, आप और आपका बेटा जितना ज्यादा कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ‘नीच राजनीति’ सम्बन्धी टिप्पणी पर मोदी ने कहा ‘सोनिया जी आपने नीच सोच और उंच-नीच की राजनीति की चर्चा की है। उंच-नीच की राजनीति कौन करता है। सोनिया जी आपके पति श्रीमान राजीव गांधी के नाम पर चल रहे फाउंडेशन ने विकास के मामले में गुजरात सरकार को सबसे आगे बताया। आपने ऊंच-नीच और छुआछूत की राजनीति करते हुए तीन अर्थशास्त्रियों को फाउंडेशन से एक हफ्ते में निकाल दिया। उन्होंने गुनाह यह था कि उन्होंने सही रिपोर्ट दी थी।’ (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news