सलमान के पिता सलीम ने लॉन्च की मोदी की उर्दू वेबसाइट
Advertisement

सलमान के पिता सलीम ने लॉन्च की मोदी की उर्दू वेबसाइट

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर लेखक सलीम खान ने अपने घर पर बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की उर्दू में वेबसाइट लॉन्च की।

fallback

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के पिता और फिल्मों के जाने माने लेखक सलीम खान ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट का उर्दू संस्करण आरंभ किया। सलीम खान ने उपनगर बांद्रा में अपने आवास से भाजपा नेता शाइना एन सी के साथ ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्य डॉट नरेंद्रमोदी डॉट इन’ वेबसाइट शुरू की।
खान ने कहा, ‘ मेरे नरेंद्र मोदी जी के साथ निजी संबंध हैं इसलिए हमने मेरे घर पर वेबसाइट शुरू की और साथ ही मुझे उर्दू भाषा पसंद है। मैंने नरेंद्र मोदीजी को वेबसाइट के संबंध में यह सलाह दी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘ यह मुस्लिम मतों के लिए भाजपा की रणनीति नहीं है।’’ खान समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते रहे हैं और इसी कारण वह और मोदी मित्र बने।
इस मौके पर सलीम खान ने मोदी का खूब गुणगान किया। उन्होंने कहा कि क्या मुस्लिम दंगों को लेकर जिंदगी भर रोते रहेंगे? मोदी के शासन में मुस्लिम महफूज हैं। गुजरात दंगों को लेकर मोदी को क्लीन चिट देते हुए सलमान खान के पिता ने कहा, दूसरा विकल्प क्या है?
सलीम ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि मोदी ने यह सबक सीख लिया है कि जब तक वह है तब तक कोई बेगुनाह शख्स नहीं मरेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह योग को खास संप्रदाय से जोड़ दिया गया उसी तरह से उर्दू को एक खास मजहब से जोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि उर्दू एक खूबसूरत जुबान है और इसे जिंदा रहना चाहिए। उर्दू में वेबसाइट लॉन्च करना एक अच्छी शुरूआत है।
इस वेबसाइट पर मोदी का जीवन परिचय दिया गया है। मोदी के जीवन संघर्ष और बतौर सीएम उनकी कामयाबी का भी गुणगान किया गया है। गौर हो कि अब तक 17 भाषाओं में मोदी की वेबसाइट लॉन्च हो चुकी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news