यूपी: दूसरे चरण में 62.69 फीसदी मतदान
Advertisement

यूपी: दूसरे चरण में 62.69 फीसदी मतदान

देश में जारी लोकसभा चुनाव-2014 के तहत उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत गुरुवार को शाम 6.0 बजे 11 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान समाप्त हो गया।

fallback

लखनऊ : देश में जारी लोकसभा चुनाव-2014 के तहत उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत गुरुवार को शाम 6.0 बजे 11 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान समाप्त हो गया। इस चरण में कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ, तथा कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। इसके साथ ही 150 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)में बंद हो गई। इस चरण में बरेली, शाहजहांपुर, नगीना, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बदायूं, आंवला, पीलीभीत, खीरी तथा रामपुर सीटों पर मतदान हुआ।

चुनाव आयोग की तरफ से गुरुवार देर शाम दी गई जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चली। मौसम को देखते हुए चुनाव आयोग ने 65 फीसदी से ज्यादा मतदान की उम्मीद जताई थी। शाम 5 बजे तक करीब 59 फीसदी मतदान हुआ था। इससे पहले राज्य में 10 अप्रैल को 10 सीटों पर हुए पहले चरण के चुनाव में 65 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं जिन्हें तत्काल ठीक करके मतदान प्रक्रिया सुचारु कराई गई। करीब 1.81 करोड़ मतदाताओं को इस चरण में मताधिकार का प्रयोग करना था। इसके लिए कुल 18,975 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता धर्मेद्र यादव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मेनका गांधी, संतोष गंगवार, कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह ऐरन जैसे कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर थी। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 150 कंपनी अर्धसैनिक बल और करीब 60 कंपनी पीएसी तैनात की गई थी। जिन 11 सीटों पर आज मतदान हुआ उनमें से वर्तमान में चार सपा, तीन कांग्रेस, दो भाजपा और एक-एक बसपा और रालोद के पास हैं। (एजेंसी)

Trending news