रोबोट जल्द ही करेंगे इंसानों जैसा व्यवहार!
Advertisement

रोबोट जल्द ही करेंगे इंसानों जैसा व्यवहार!

अभिकलनात्मक जटिलता वाला काम बेहतर तरीके से करने वाले रोबोट चलने, बात करने या रोजमर्रा की चीजों को पहचानने में असमर्थ हैं।

वॉशिंगटन : अभिकलनात्मक जटिलता वाला काम बेहतर तरीके से करने वाले रोबोट चलने, बात करने या रोजमर्रा की चीजों को पहचानने में असमर्थ हैं। क्या होगा अगर रोबोट भी मनुष्यों के जैसा व्यवहार करने लगे तो?
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक `न्यूरोटिक` रोबोट पर काम कर रहे हैं जो मानवीय व्यवहारों की नकल कर सकेंगे। कैलिफोर्निया विवि में संज्ञानात्मक विज्ञान के प्रोफेसर और अग्रणी अनुसंधानकर्ता जेफ क्रिचमान ने कहा की हम मानव मस्तिष्क के जैसा रोबोट का मस्तिष्क तैयार करने में जुटे हैं।

इसे `न्यूरो बायोलॉजिकल रोबोटिक्स` कहा जाता है। यहां अनुसंधानकर्ता अनोखे मानवीय या पाशविक क्षमताओं की तलाश कर रहे हैं जिनका अनुकरण, सॉफ्टवेयर में बदलाव और दोहराया जा सके ताकि रोबोट के काम को और बेहतर बनाया जा सके। (एजेंसी)

Trending news