कोहली शुरू में 'स्क्वायर आफ द विकेट' शॉट न खेले : कोच
Advertisement

कोहली शुरू में 'स्क्वायर आफ द विकेट' शॉट न खेले : कोच

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपने मशहूर शिष्य विराट कोहली को सलाह दी है कि स्विंग से निबटने के लिये वह अपनी पारी के शुरू में ‘स्क्वायर आफ द विकेट शॉट’ नहीं खेले।

कोहली शुरू में 'स्क्वायर आफ द विकेट' शॉट न खेले : कोच

नई दिल्ली : विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपने मशहूर शिष्य विराट कोहली को सलाह दी है कि स्विंग से निबटने के लिये वह अपनी पारी के शुरू में ‘स्क्वायर आफ द विकेट शॉट’ नहीं खेले।

शर्मा ने कहा, ‘विराट के नाम पर छह टेस्ट शतक हैं और उसे लंबे समय तक चुप नहीं रखा जा सकता है। मेरी उससे लगातार बात होती रहती है और मैंने उसे पारी के शुरू में स्क्वायर आफ द विकेट शॉट नहीं खेलने की सलाह दी है। उसे ‘वी’ का ध्यान रखकर खेलना चाहिए। इससे उसे शुरू में स्विंग और सीम के मूवमेंट से निबटने में मदद मिलेगी।’

कोहली इंग्लैंड दौरे में अभी चार पारियों में केवल 34 रन बना पाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर 25 रन है। शर्मा से पूछा गया कि उन्होंने कोहली से विशेष तौर पर किसी शॉट से बचने के लिये कहा है, उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे शुरू में फ्लिक करने से भी बचने के लिये कहा है। उसे अपनी बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। वह सीधे बल्ले से खेले और जल्द ही वह बड़ी पारी खेलेगा।’

पूर्व रणजी खिलाड़ी शर्मा ने कहा कि वह चिंतित नहीं है क्योंकि कोहली खराब शॉट खेलकर आउट नहीं हुए। उन्होंने कहा, ‘यदि वह खराब शॉट खेलकर आउट होता तो मैं चिंता करता, लेकिन यहां ऐसा मामला नहीं है। वह कुछ बेहतरीन गेंदों पर आउट हुआ जिन्हें शीर्ष स्तर के टेस्ट गेंदबाजों ने किया।

लार्ड्स टेस्ट की पहली पारी में जिम्मी एंडरसन की ही गेंद को देख लो। गेंद ने स्विंग लिया और फिर पिच होने के बाद बाहर की तरफ गयी। 10 में से नौ बल्लेबाज इस तरह की गेंद पर आउट हो जाते हैं।’

Trending news