दिल्ली CWG घोटाला : कलमाड़ी और 6 अन्य को ईडी ने जारी किया नोटिस

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में कथित वित्तीय अनियमिताओं के आरोपों के पांच साल बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को क्वीन्स बेटन रिले कार्यक्रम में चार करोड़ 64 लाख रूपये के विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन में राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी और छह अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

दिल्ली CWG घोटाला : कलमाड़ी और 6 अन्य को ईडी ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली : दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में कथित वित्तीय अनियमिताओं के आरोपों के पांच साल बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को क्वीन्स बेटन रिले कार्यक्रम में चार करोड़ 64 लाख रूपये के विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन में राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी और छह अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

ईडी ने विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन नियम (फेमा) के तहत आयोजन समिति के तत्कालीन अध्यक्ष कलमाड़ी, तत्कालीन महासचिव ललित भनोट, तत्कालीन कोषाध्यक्ष एके मट्टू, महानिदेशक वीके वर्मा, संयुक्त महानिदेशक एम जयचंद्रन, उप महानिदेशक संजय महिंद्रू और आयोजन समिति के अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। ईडी के नोटिस का जवाब देने के लिए इन्हें 30 दिन का समय दिया गया है जिसके बाद फेमा के तहत कार्रवाई शुरू होगी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.