तय योजना के मुताबिक ही होगी आईपीटीएल : भूपति
Advertisement

तय योजना के मुताबिक ही होगी आईपीटीएल : भूपति

भारत के अनुभवी स्टार खिलाड़ी महेश भूपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) को कोई खतरा नहीं है और टीम का कोई मालिक नहीं हटा है तथा उनके इस टूर्नामेंट के लिये देश के सबसे बड़े प्रसारक के साथ बहु-वर्षीय करार मजबूती से कायम है।

नई दिल्ली : भारत के अनुभवी स्टार खिलाड़ी महेश भूपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) को कोई खतरा नहीं है और टीम का कोई मालिक नहीं हटा है तथा उनके इस टूर्नामेंट के लिये देश के सबसे बड़े प्रसारक के साथ बहु-वर्षीय करार मजबूती से कायम है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पीवीपी वेंचर्स ने इस लीग से हटने का फैसला किया है जिसके बाद भारतीय मीडिया के स्पेन में लगातार फोन कॉल ने भूपति को जगा दिया जो आईपीटीएल के भविष्य के बारे में जानना चाह रहे थे। भूपति ने इस तरह की रिपोर्ट की हंसी उड़ाते हुए कहा कि सबकुछ ठीक है।

भूपति ने कहा, ‘माइक्रोमैक्स मुंबई फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। पीवीपी ग्रुप और सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत चल रही थी लेकिन इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ।’ इस अनुभवी स्टार खिलाड़ी ने कहा, ‘हमारी लीग इस तरह से बनायी गयी है कि खिलाड़ियों को नियमित अंतराल पर भुगतान किया जाना है। पीवीपी कार्यालय ने मुझे बताया कि वे आंध्र में चुनाव लड़ने में व्यस्त हैं। निश्चित रूप से भुगतान के लिये इंतजार नहीं हो सकता इसलिये हमने काम जारी रखा और भारत से एक अन्य टीम ले ली। मेरे पास पीवीपी से ईमेल की पुष्टि है कि जिसमें उन्होंने काम जारी रखने को कहा है।’

भूपति ने कहा, ‘पीवीपी से भारतीय फ्रेंचाइजी खरीदने पर चर्चा चल रही थी लेकिन दुर्भाग्य से पीवीपी चुनाव में व्यस्त है और भुगतान की टाइमलाइन पूरी नहीं कर सका इसलिये हमने एक अन्य टीम से बात की।’ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि माइक्रोमैक्स ने दिल्ली को अपने मैचों के लिये स्थल चुना है और उनके मैच राजधानी में आयोजित किये जायेंगे।

भूपति ने कहा कि वह मीडिया रिपोर्टों से ‘खिन्न’ हैं और इस तरह का लेख देखना निराशाजनक था। उन्होंने कहा, ‘सबकुछ ट्रैक पर है। बल्कि लंदन में विम्बलडन से तीन दिन पहले ही सभी मालिक वहां वर्कशाप के लिये मौजूद थे और वे सभी खिलाड़ियों से मिले। माइक्रोमैक्स से राहुल ने राफेल नडाल से मुलाकात की। दुबई के मालिक ने (नोवाक) जोकोविच से जबकि मनीला के मालिक ने एंडी मर्रे से मुलाकात की, ताकि कोई परेशानी नहीं हो जबकि मीडिया में आयी खबरें इसके विपरीत हैं।’

भूपति ने भी स्पष्ट किया कि उनकी लीग के खिलाड़ी किसी अन्य टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारी लीग से करार करने वाले खिलाड़ी ने विशेष रूपसे आईपीटीएल में खेलने के लिये अनुबंध किया है।’

Trending news