गेंदबाजों को खुद को वनडे मैच के अनुकूल ढालना होगा: धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम का ध्यान अब महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के संन्यास से हटकर रविवार, 13 अक्टूबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों की सीरीज पर आ टिका है।

पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम का ध्यान अब महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के संन्यास से हटकर रविवार, 13 अक्टूबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों की सीरीज पर आ टिका है। दोनों देशों के बीच एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच से शुरू हुई सीरीज में दोनों ही टीमों ने 200 के ऊपर रन बनाए। यह मैच भारतीय टीम ने जीता, और इस मैच से आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के रुख का भी कुछ-कुछ संकेत मिल चुका है। सीरीज में खेल विश्लेषकों एवं प्रशंसकों को भले ही बल्लेबाजी से ज्यादा उम्मीदें हों, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आशा जताई है कि गेंदबाज जल्द ही खुद को वनडे मैच के अनुकूल ढाल लेंगे।
धोनी ने शनिवार को कहा, ट्वेंटी-20 मैच में काफी रन बने, हर टीम ने 200 रन बनाए। कुल मिलाकर गेंदबाजों के लिए यह एक कठिन मैच था। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि जैसे-जैसे श्रृंखला आगे बढ़ेगी गेंदबाज खुद को एकदिवसीय मैच के अनुकूल ढाल लेंगे। और आप उम्मीद कर सकते हैं कि दोनों ही टीमों के गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे। धोनी का मानना है कि नए खेल नियमों, जिसके अंतर्गत अंतिम 10 ओवरों में एक अतिरिक्त खिलाड़ी के प्रतिबंधित सर्किल के अंदर रहने के कारण गेंदबाजों को काफी मुश्किल होगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.