इंग्लैंड से अगस्त में टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। यह 2006 के बाद उसका पहला टेस्ट मैच होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच में 13 से 16 अगस्त के बीच वार्मस्ले में खेला जाएगा।

लंदन : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। यह 2006 के बाद उसका पहला टेस्ट मैच होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच में 13 से 16 अगस्त के बीच वार्मस्ले में खेला जाएगा। यह इन दोनों टीमों के बीच 2006 के बाद टेस्ट मैचों में पहला मुकाबला होगा। भारत ने 2006 में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती थी। उसने टांटन में खेला गया दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था। उस मैच में अंजुम चोपड़ा ने पहली पारी में 98 रन बनाये। झूलन गोस्वामी ने इसके बाद 33 रन देकर पांच विकेट लिये और इंग्लैंड 99 रन पर आउट हो गया।
चालरेट एडवर्डस के शतक से इंग्लैंड ने वापसी की और भारत के सामने 98 रन का लक्ष्य रखा था। भारत का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 74 रन था लेकिन वह जीत दर्ज करने में सफल रहा था। भारतीय टीम एक टेस्ट मैच के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी। इसके पहले दो मैच 21 और 23 अगस्त को स्कैरबोरोग तथा तीसरा मैच 25 अगस्त को लार्डस में होगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.