पाक सुप्रीम कोर्ट ने सेठी को पीसीबी अध्यक्ष बहाल किया
Advertisement

पाक सुप्रीम कोर्ट ने सेठी को पीसीबी अध्यक्ष बहाल किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जारी ड्रामे के बीच उच्चतम न्यायालय ने सरकारी अधिसूचना को दरकिनार करते हुए नजम सेठी को अध्यक्ष पद पर बहाल कर दिया।

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जारी ड्रामे के बीच उच्चतम न्यायालय ने सरकारी अधिसूचना को दरकिनार करते हुए नजम सेठी को अध्यक्ष पद पर बहाल कर दिया।

न्यायालय ने नये संविधान को भी दरकिनार कर दिया जिसके तहत 30 दिन के भीतर बोर्ड के चुनाव कराने के लिये जस्टिस (रिटायर्ड) अली शाह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। न्यायालय ने यहां जारी बयान में सरकारी अधिसूचना को रद्द घोषित कर दिया।

सेठी को सरकार ने गुरुवार को जारी अधिसूचना के जरिये पद से हटाया था और जस्टिस शाह को नये सिरे से चुनाव कराने के लिये कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। सेठी को संचालन बोर्ड में रखा गया था जिससे वह पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के काबिल बने हुए थे। इसे हालांकि पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ के वकील ने अदालत में चुनौती दी थी। मई 2013 से अशरफ और सेठी के बीच पीसीबी अध्यक्ष पद को लेकर आंखमिचौली चल रही है।

Trending news