कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलचस्पी ले रहे हैं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलचस्पी ले रहे हैं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ग्लास्गो में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और वह सभी पदक विजेताओं को व्यक्तिगत संदेश भी भेज रहे हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलचस्पी ले रहे हैं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ग्लास्गो में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और वह सभी पदक विजेताओं को व्यक्तिगत संदेश भी भेज रहे हैं।

राष्ट्रपति ने आज समय निकालकर निशानेबाज जीतू राय, गुरपाल सिंह, गगन नारंग और भारोत्तोलक विकास ठाकुर को ग्लास्गो में चल रहे खेलों में अपनी स्पर्धाओं में पदक जीतने के लिये बधाई संदेश भेजा।

राय और गुरपाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में क्रमश: स्वर्ण और रजत जीता जबकि नारंग ने पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में रजत पदक हासिल किया। ठाकुर ने पुरूषों के 85 किग्रा भारोत्तोलन में रजत पदक जीता।

भारत ने अब तक 7 स्वर्ण, 13 रजत और 7 कांस्य पदक जीते हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में उन्हें बधाई दी और उन्हें भविष्य में सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियों से देश गौरवान्वित हुआ और यह अन्य भारतीय खिलाड़ियों के प्रेरणा है।

Trending news