हर तरह की रणनीति हो रही है नाकाम : रोहित
Advertisement

हर तरह की रणनीति हो रही है नाकाम : रोहित

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा को भी समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी टीम की लगातार हार के क्या कारण हैं और उन्होंने कहा कि आईपीएल सात में अभी कोई भी रणनीति टीम के काम नहीं आ रही है।

शारजाह : मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा को भी समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी टीम की लगातार हार के क्या कारण हैं और उन्होंने कहा कि आईपीएल सात में अभी कोई भी रणनीति टीम के काम नहीं आ रही है।
रोहित ने दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों छह विकेट से हार के बाद कहा, ‘बल्लेबाजी हमारे लिये समस्या रही है। हम 126 स्कोर के बारे में नहीं सोच रहे थे। गेंदबाजों को बचाव के लिये आपको अच्छा स्कोर देना होगा। हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। अब भी सुधार की जरूरत है।’
मुंबई के कप्तान से पूछा गया कि इस स्थिति से बाहर निकलने के लिये क्या करने की जरूरत है, उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। हमने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया लेकिन इससे भी काम नहीं बना। हमारे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी। उम्मीद है कि मुंबई लौटने से पहले हमें जीत मिलेगी।’
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने कल लंबी बैठक की थी और खिलाड़ियों ने रणनीति के अनुरूप प्रदर्शन किया। मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता। मुरली विजय ने शानदार पारी खेली।’
मैन आफ द मैच मुरली विजय ने कहा कि वह मैच समाप्त करके लौटना पसंद करते। उन्होंने कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा था लेकिन मैं अपनी टीम की तरफ से मैच का अंत करना चाहता था। मैं नेट्स पर गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था और मैं घरेलू क्रिकेट में अपनी अच्छी फार्म आईपीएल में भी बरकरार रख सकता हूं।’ (एजेंसी)

Trending news