मध्‍य प्रदेश चुनाव : 6 लाख 43 हजार मतदाताओं ने दबाया नोटा का बटन
Advertisement

मध्‍य प्रदेश चुनाव : 6 लाख 43 हजार मतदाताओं ने दबाया नोटा का बटन

मध्य प्रदेश में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 6 लाख 43 हजार 144 मतदाता ने ईवीएम और डाक मतपत्र में नोटा यानी ‘इनमें से कोई नहीं’ का इस्तेमाल किया। इनमें डाक मतपत्र में 2633 तथा ईवीएम पर 6 लाख 40 हजार 511 नोटा का उपयोग हुआ।

fallback

भोपाल : मध्य प्रदेश में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 6 लाख 43 हजार 144 मतदाता ने ईवीएम और डाक मतपत्र में नोटा यानी ‘इनमें से कोई नहीं’ का इस्तेमाल किया। इनमें डाक मतपत्र में 2633 तथा ईवीएम पर 6 लाख 40 हजार 511 नोटा का उपयोग हुआ।
मतदाताओं द्वारा नोटा का सबसे अधिक उपयोग छिंदवाड़ा जिले में हुआ जहां 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 39 हजार 235 नोटा के बटन दबाए गए। भिंड जिले में सबसे कम 3378 मतदाता ऐसे थे जिन्होंने नोटा का उपयोग किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार देखा जाए तो सर्वाधिक 9412 नोटा का इस्तेमाल छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में हुआ।
सबसे अधिक 10 में पानसेमल (बड़वानी) में 9288, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा) में 8232, भैंसदेही (बैतूल) में 7929, बड़वानी (बड़वानी) में 7430, शहपुरा (डिंडोरी) में 7214, मानपुर (उमरिया) में 6262, घोड़ाडोंगरी (बैतूल) में 5926, जोबट (अलीराजपुर) में 5689, आमला (बैतूल) में 5465 मतदाताओं ने नोटा के बटन दबाए अथवा डाक मतपत्र में ‘इनमें से कोई नहीं’ का इस्तेमाल किया। (एजेंसी)

Trending news