पंजाब, हरियाणा में 65 प्रतिशत कम बारिश हुई

देश के दो कृषि प्रधान राज्यों पंजाब और हरियाणा में इस साल मानसून की बेरुखी का हाल यह रहा कि दोनों प्रदेशों में 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां कहा कि दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में 65 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

चंडीगढ़ : देश के दो कृषि प्रधान राज्यों पंजाब और हरियाणा में इस साल मानसून की बेरुखी का हाल यह रहा कि दोनों प्रदेशों में 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां कहा कि दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में 65 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि इस साल एक जून और 31 अगस्त के बीच की अवधि के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में सामान्य 400.7 मिलीमीटर बारिश के विपरीत केवल 138 मिलीमीटर बारिश हुई जो 65 प्रतिशत कम है। पड़ोसी हरियाणा में भी इस अवधि में स्थिति खराब रही। राज्य में सामान्य 380.3 मिलीमीटर के मुकाबले महज 131.3 मिलीमीटर बारिश हुई जो 65 प्रतिशत कम है।

अधिकारी ने रेखांकित किया कि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी 1 जून से 31 अगस्त के बीच की अवधि में 65 प्रतिशत कम बारिश हुई और इस शहर में सामान्य 689.9 मिलीमीटर के मुकाबले महज 244.7 मिलीमीटर बारिश हुई।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.