`साजिश की अभिनेत्री`

मराठी एक्ट्रेस अल्का पुनेवर कि गुमशुदगी का मामला एक बेहद चौकाने वाले सच के साथ खत्म हो गया है। दरअसल, पूरा मामला शुरू होता है 27 दिसंबर को। ठाणे के ब्रह्माण्ड सोसाइटी में अपने पति संजय पुनेवर और दो बच्चों के साथ रहने वाली अल्का एक ग्रुप के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर अपना कार्यक्रम दिया करती थी जिसके लिए अक्सर उसका आना-जाना लगा रहता था।

क्राइम रिपोर्टर/ज़ी मीडिया ब्यूरो
मराठी एक्ट्रेस अल्का पुनेवर कि गुमशुदगी का मामला एक बेहद चौकाने वाले सच के साथ खत्म हो गया है। दरअसल, पूरा मामला शुरू होता है 27 दिसंबर को। ठाणे के ब्रह्माण्ड सोसाइटी में अपने पति संजय पुनेवर और दो बच्चों के साथ रहने वाली अल्का एक ग्रुप के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर अपना कार्यक्रम दिया करती थी जिसके लिए अक्सर उसका आना-जाना लगा रहता था।
गत 27 दिसंबर को भी अलका उरण में एक शूट की बात बोलकर अपने घर से निकली। अल्का के पति संजय पुनेवर ने अल्का को दोपहर के वक्त कोपरी स्टेशन के पास आनंद टॉकीज के पास छोड़ा। इसके बाद अल्का का दो दिनों तक संजय के पास ना तो कोई एसएमएस आया और ना ही कोई कॉल। घबराकर संजय ने 29 दिसंबर को ठाणे के कोपरी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज़ करवाया। इसके बाद 30 दिसंबर को खपोली घाट में अल्का की कार खायी में एक्सीडेंट की हालात में मिली लेकिन उसमे कोई लाश बरामद नहीं हुई।
इसके बाद ठाणे पुलिस का माथा ठनकता है और वो अल्का के मोबाइल फ़ोन के कॉल डिटेल्स निकलवाती है। हादसे के दिन और उससे पहले अल्का ने दो नंबर पर बहुत से कॉल किए थे जिसमे से एक मुम्बई के ही संजीव चोंकर का था और दूसरा बंगलौर के रहने वाले आलोक पालीवाल का था। इस दौरान अल्का का परिवार यही मानता रहा कि अल्का का या तो किसी ने अपहरण कर लिया है या फिर उसका मर्डर हो चुका है।
इसके बाद जब पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की तो पूरे राज़ से पर्दा गिरता गया। पता चला कि अपनी से आधी उम्र के लड़के अलोक पालीवाल से वह प्यार करती थी और अपनी बाकी कि जिंदगी उसके साथ गुज़ारना चाहती थी इसीलिए उसने आलोक और उसके दोस्त संजीव चोंकर के साथ मिलकर यह पूरी कहानी की साजिश रची थी।
ठाणे डीसीपी बालासाहेब पाटिल के मुताबिक जिस मराठी अभिनेत्री अल्का पुनेवर की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज़ करवायी गई थी उसे पुलिस ने चेन्नई से बरामद किया है। चेन्नई पुलिस ने अलका को उसके बॉयफ्रेंड आलोक पालीवाल के साथ बरामद किया है। ठाणे पुलिस कि टीम इन दोनों को लेने के लिए चेन्नई गई हुई है। यह महिला अपने पति के घर नहीं आना चाहती है, उसका कहना है कि उसका पति मानसिक तौर पर उसे बहुत परेशान करता है और इसीलिए इन दोनों का झगड़ा भी हुआ था। इस पूरे मामले में जिस शख्स ने इन दोनों के साथ मिलकर कार को खायी में धक्का दिया था,
उसका नाम संजीव चोंकर है और उसने क्राइम ब्रांच कि प्रॉपर्टी सेल में आत्मसमर्पण कर दिया है।
लगभग 10 दिन के ड्रामे के बाद जब यह बात साफ़ हो गई कि मराठी अभिनेत्री का ना तो एक्सीडेंट हुआ और ना तो किसी ने उसका अपहरण किया था, लेकिन लगभग 48 साल की अल्का पुनेवर अपनी उम्र के आधे आलोक पालीवाल (जो लगभग 28 साल का है) के साथ कैसे रिश्ते में बंधी, क्या अब उन्हें समाज का डर लगता है, क्या उन्हें अपने बच्चों की याद नहीं आती है, वो अपने पति के पास वापस क्यों नहीं जाना चाहती है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.