आसाराम के खिलाफ आरोपों पर आज से शुरू होंगी दलीलें

विवादास्पद प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले की सुनवाई कर रही एक अदालत ने उनके खिलाफ आरोपों पर दलीलें पेश करने की अनुमति दे दी।

जोधपुर : विवादास्पद प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले की सुनवाई कर रही एक अदालत ने उनके खिलाफ आरोपों पर दलीलें पेश करने की अनुमति दे दी। अभियोजन पक्ष यहां जिला एवं सत्र अदालत में शुक्रवार से आरोपों पर दलीलें शुरू करेगा। बचाव पक्ष ने आरोपों के संबंध में अपनी दलीलों पर फैसला करने के लिए और वक्त मांगा।
न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास की अदालत ने शुक्रवार से दलीलें शुरू करने का आदेश दिया जब अभियोजन पक्ष ने सीआरपीसी की धारा 211 के तहत आवेदन दिया। उसमें अदालत से आरोपी के खिलाफ आरोपों को बिना दलीलों के पढ़ने का अनुरोध किया गया था।
लोक अभियोजक आरएल मीणा ने कहा कि अदालत के आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद से अब तक 16 सुनवाई हो चुकी है लेकिन बचाव पक्ष लगातार एक या दूसरे बहाने से आरोपों पर दलील देने से बच रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम अदालत में आज उपस्थित हुए तो बचाव पक्ष ने अभियोजन पक्ष की ओर से निचली अदालत के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में दायर पुनरीक्षण याचिका पर फैसला किए जाने तक समय मांगा। अभियोजन पक्ष ने पीड़िता के दर्ज बयान और घटनास्थल के बारे में बचाव पक्ष को विवरण देने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.