इस हफ्ते कोलकाता में 'जन बस' उतारेगी अशोक लेलैंड

ट्रक और बस बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने 30 जुलाई को कोलकाता में ‘जन बस’ को औपचारिक तौर पर पेश करने की तैयारी की है। कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में वाहन के कई माडल पेश करने की है।

चेन्नई : ट्रक और बस बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने 30 जुलाई को कोलकाता में ‘जन बस’ को औपचारिक तौर पर पेश करने की तैयारी की है। कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में वाहन के कई माडल पेश करने की है।

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के. दसारी ने यहां संवाददाताओं को बताया, हमने कई मॉडल पेश करने की तैयारी की है। उनमें बस के संस्करण हैं। जन बस को 30 तारीख (जुलाई) को कोलकाता में उतारा जा रहा है। यह पहली बार है कि सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर इसे पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने वाहनों के उन्नत संस्करण पर काम करती रही है। कंपनी अपने छोटे वाणिज्यिक वाहन दोस्त, पार्टनर-4 टायर, नैपच्यून इंजन के संस्करण लाने की भी संभावना तलाश रही है।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.