बदायूं रेप-मर्डर केस: पीड़ितों के कपड़ों की DNA जांच कराएगी CBI
Advertisement

बदायूं रेप-मर्डर केस: पीड़ितों के कपड़ों की DNA जांच कराएगी CBI

बदायूं बलात्कार पीड़ितों का फिर से पोस्टमार्टम कराने के लिए उनके शव बाहर निकालने में नाकाम रहने पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पीड़ितों के निजी सामानों और ‘वैजाइनल स्वैब्स’ को डीएनए जांच के लिए हैदराबाद की एक प्रयोगशाला में भेजेगी।

नई दिल्ली : बदायूं बलात्कार पीड़ितों का फिर से पोस्टमार्टम कराने के लिए उनके शव बाहर निकालने में नाकाम रहने पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पीड़ितों के निजी सामानों और ‘वैजाइनल स्वैब्स’ को डीएनए जांच के लिए हैदराबाद की एक प्रयोगशाला में भेजेगी।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के तीन सदस्यीय पैनल के सुझाव पर पीड़ितों के कपड़े और कुछ अन्य निजी सामान परिजनों से एकत्रित किये हैं।

सूत्रों ने कहा कि स्थानीय डाक्टरों द्वारा एकत्रित किये गये ‘वैजाइनल स्वैब्स’ भी एजेंसी ने अपने कब्जे में लिये हैं जिसे जल्द ही डीएनए जांच के लिए हैदराबाद की प्रयोगशाला ‘सेंटर फार डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स’ में भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह केन्द्र एजेंसी को संभवत: एक सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट दे सकता है।

Trending news