अमेरिकी जहाज के 35 सदस्यों की जमानत खारिज

अवैध तरीके से हथियार रखने और गैरकानूनी तरीके से भारतीय जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में 18 अक्तूबर को गिरफ्तार किये गये अमेरिकी जहाज एमवी सीमैन गार्ड ओहायो के चालक दल के 35 सदस्यों की जमानत अर्जियों को आज एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया।

तूतिकोरिन : अवैध तरीके से हथियार रखने और गैरकानूनी तरीके से भारतीय जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में 18 अक्तूबर को गिरफ्तार किये गये अमेरिकी जहाज एमवी सीमैन गार्ड ओहायो के चालक दल के 35 सदस्यों की जमानत अर्जियों को आज एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया।
सत्र न्यायाधीश पॉल दुरई के सामने जब मामला सुनवाई के लिए आया तो उन्होंने चालक दल के सदस्यों की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया। चालक दल के 35 सदस्यों को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जहाज को 12 अक्तूबर को तटरक्षक ने रोका था। चालक दल के सदस्यों पर स्थानीय एजेंटों से डीजल की अवैध खरीदी का भी आरोप है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.