ब्रांडी की बोतल में मिला कीड़ा, शराब कंपनी पर 55,000 रु. का जुर्माना

यहां के एक उपभोक्ता मंच ने युनाईटेड स्पिरिट्स लिमिटेड को उस व्यक्ति को 55,000 रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है जिसकी ब्रांडी की बोलत में दो साल पहले मरा कीड़ा निकला था।

चेन्नई : यहां के एक उपभोक्ता मंच ने युनाईटेड स्पिरिट्स लिमिटेड को उस व्यक्ति को 55,000 रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है जिसकी ब्रांडी की बोलत में दो साल पहले मरा कीड़ा निकला था।

जी रमेश ने चेन्नई उत्तरी के जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में शिकायत की थी कि उन्होंने एक सरकारी दुकान से ब्रांडी की बोतल खरीदी थी, जिसमें से एक कीड़ा निकला। अगले दिन जब रमेश ने दुकान के सेल्समैन से बिल मांगा तो उसने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की और बाद में विनिर्माता कंपनी यूनाईटेड स्पिरिट्स लिमिटेड को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन कोई राहत नहीं मिलने पर उन्होंने उपभोक्ता मंच का दरवाला खटखटाया।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.