ममता का बयान बंगाल में बीजेपी के उभार की पुष्टि : भाजपा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान को लेकर कि वामदल उनके लिए ‘अछूत’ नहीं है, कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि उनका विचार राज्य में भगवा उभार की पुष्टि करता है।

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान को लेकर कि वामदल उनके लिए ‘अछूत’ नहीं है, कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि उनका विचार राज्य में भगवा उभार की पुष्टि करता है।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां कहा, ‘उन्होंने स्वीकार कर लिया है और उनका बयान इस बात की पुष्टि करता है कि भाजपा बंगाल में उभर रही है। वास्तव में, वह राज्य में भाजपा के तेजी से उभरने से डरी हुई हैं। उन्हें मालूम है कि उन्हें अपनी वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति से अगला विधानसभा चुनाव जीतने में कोई मदद नहीं मिलने वाली है।’

सिंह ने कहा, ‘लिहाजा, वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को संकेत भेज रही हैं जिनके विरुद्ध उन्होंने 2011 में खुद ही चुनाव लड़ा था।’ कल एक टीवी साक्षात्कार में ममता से जब पूछा गया कि क्या वह वामदलों से गठबंधन करने को इच्छुक हैं तो उनका जवाब था, ‘हम उनसे बातचीत कर सकते हैं, बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं है।’

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, ‘वह अब कह रही हैं लेकिन मैंने काफी पहले ही यह बात कही थी कि तृणमूल, वामदल और कांग्रेस हमें रोकने के लिए हाथ मिला सकते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस बार बनर्जी को कोई मदद नहीं मिलने वाली। यहां तक उन्होंने स्वयं ही मान लिया है कि हम बहुत बड़ी राजनीतिक शक्ति बनने की ओर बढ़ रहे हैं।’

ममता ने बिहार में भाजपा को रोकने के लिए लालू-नीतीश के गठबंधन पर चर्चा करते हुए कहा था, ‘यदि ऐसी स्थिति बंगाल में पैदा हुई, हम उस पर विचार करेंगे। मैं मानती हूं कि कोई अछूत नहीं है। हमारा कभी एसयूसीआई के साथ भी गठबंधन था। यदि कोई आगे आता है तो हम बातचीत कर सकते हैं। लोकतंत्र में, किसी को बातचीत का दरवाजा बंद नहीं करना चाहिए। कोई भी विकल्प बंद नहीं होना चाहिए।’

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.