गढ़चिरौली में बारूदी सुरंग विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद
Advertisement

गढ़चिरौली में बारूदी सुरंग विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद

नक्सलियों ने आज एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया है जिसमें कम से कम तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
पुणे/गढ़चिरौली : नक्सलियों ने आज एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया है जिसमें कम से कम तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। गढ़चिरौली जिला कलेक्टर के अनुसार, हमला बुधवार देर रात में हुआ था। हमलावरों ने यह ब्लास्ट क्षेत्र में पुलिस वैन में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया। विस्फोट जियारापट्टी क्षेत्र के आसपास के घने जंगल में हुई।
इससे पहले इसी साल 26 मार्च को भी एक बड़े नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 11 जवान शहीद हो गए थे। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने तब धनोरा के पशुटोला में बारूदी सुरंग विस्फोट किया था।

Trending news