दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र
Advertisement

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सोमवार से नए विद्यार्थियों की परिचय परक कक्षाएं, पाठ्यक्रम परिचय, पारंपरिक स्वागत के साथ नये अकादमिक कैलेंडर का शुभारंभ हो गया।

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सोमवार से नए विद्यार्थियों की परिचय परक कक्षाएं, पाठ्यक्रम परिचय, पारंपरिक स्वागत के साथ नये अकादमिक कैलेंडर का शुभारंभ हो गया।

स्कूल से निकलकर कॉलेज पहुंचने पर इन छात्रों का उनके वरिष्ठों, शिक्षकों और विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों ने स्वागत किया। वर्ष 2014-15 के नये अकादमिक सत्र में बदलाव किया गया है क्योंकि यह चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम खत्म होने के बाद शुरू हुआ है।

सोमवार को नए विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, कक्षाओं की समयसारणी, विश्वविद्यालय के निमयों एवं विनियमों आदि के बारे में बताया गया। गार्गी कॉलेज की इतिहास :आनर्स: की प्रथम वर्ष की छात्रा वृंदा सेठी ने कहा कि यह एक अच्छा अनुभव है। सभी गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं।

Trending news