कुर्सी हमेशा साथ नहीं रहती : शंकरनारायणन
Advertisement

कुर्सी हमेशा साथ नहीं रहती : शंकरनारायणन

महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक दलों को याद रखना चाहिए कि सत्ता स्थाई नहीं होती।

मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक दलों को याद रखना चाहिए कि सत्ता स्थाई नहीं होती।
भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों को सम्मानित करने के लिए यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, राजनीतिक दलों को याद रखना चाहिए कि आज वे जिस कुर्सी पर बैठे हैं वो हमेशा उनके साथ नहीं रहेगी। लोकतांत्रिक देश में जनता इस बात का फैसला करेगी। यही हमारे देश की महानता है।
उन्होंने चुनाव प्रचार में नेताओं के तरह-तरह के बयानों के संदर्भ में कहा, लोकतंत्र में कोई पाबंदी नहीं है। आपकी जुबान लंबी है तो आप किसी से कुछ भी कह सकते हैं। हो सकता है कि उसमें सचाई नहीं हो। शंकरनारायणन ने कहा कि वह दिल से नेता हैं और राज्यपाल के तौर पर कार्यकाल समाप्त होने के बाद अपनी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।
समारोह में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों डॉ एम एस गिल, जे एम लिंगदोह, टी एस कृष्णमूर्ति, एस वाई कुरैशी और नवीन बी चावला को सम्मानित किया गया।
(एजेंसी)

Trending news